CRIMELocal NewsMandiNews

चौहारघाटी में पोस्त की अवैध खेती

हाइलाइट्स

  • पुलिस शीघ्र करेगी घाटी की चढ़ाई, आज गठित होगी सयुंक्त टीमें

  • पुलिस के साथ राजस्व, वन विभाग और पंचायत प्रतिनिधि होंगे शामिल

विशाल भोज


पधर(मंडी)। 2002 में हजारों बीघा भूमि में पोस्त (अफीम) की खेती का खुलासा होने के बाद सुर्खियों में आई मंडी जिला की चौहारघाटी में इस बार फिर बड़े पैमाने पर यह गोरखधंधा होने की सूचना मिली है। जिसकी भनक लगते ही पधर उपमंडल प्रशासन और पुलिस ने चौहारघाटी की चढ़ाई करने की तैयारी कर ली है। जिसको लेकर एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में उपमंडल पुलिस प्रशासन, राजस्व और वन विभाग के अधिकारियों की विशेष बैठक कर कार्ययोजना तैयार की गई।
शुक्रवार को पांच सयुंक्त टीम गठित कर चौहारघाटी कूच करने की तैयारी की जाएगी। जिसमें पुलिस व पटवारी के अलावा स्थानीय नंबरदार, पंचायत प्रधान, सचिव और वार्ड सदस्य शामिल होंगे। सरकारी और निजी भूमि कहीं भी पोस्त की खेती पाए जाने पर मौके पर कार्रवाई की जाएगी। दोषियों के खिलाफ मौके पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज किए जाएंगे। जिसके लिए समस्त कर्मचारियों और अधिकारियों को मुस्तैदी से कार्य करने की हिदायत दी गई है।


  • उल्लेखनीय है कि चौहारघाटी में वर्ष 2002 में चंडीगढ़ से आई एनसीबी की टीम ने बड़े पैमाने पर पोस्त की अवैध खेती का खुलासा किया था। जिसके बाद हर वर्ष दोषियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाने के बावजूद इस गोरख धंधे में कोई कमी नहीं आ रही है। नशे की खेती का गैर कानूनी धंधा बदस्तूर जारी है।

  • चौहारघाटी में कई ऐसे दुर्गम गांव व जंगल हैं। जहां स्थानीय लोगों के अलावा कोई दूसरा व्यक्ति आसानी से नहीं पहुंच सकता। हालांकि घाटी में अब सड़कों का जाल बिछ चुका है। छिटपुट गांव ऐसे बचे हैं जो सड़क सुविधा से नहीं जुड़ पाए हैं। इस बात का फायदा उठाकर कुछ लोगों ने वन भूमि पर अफीम की खेती शुरू कर दी है। अब यह फसल तैयार होकर खेतों में लहलहाने लगी है।

 

चौहारघाटी में इस बार भी नशे की गैर कानूनी खेती होने की सूचना मिली है। जिसके लिए आज पांच सयुंक्त टीमें गठित की जाएगी। जिसमे पुलिस, राजस्व, वन विभाग और पंचायत प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस कार्य को बखूबी अंजाम देने के लिए सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों की बैठक लेकर चर्चा की गई।

सुरजीत सिंह, एसडीएम पधर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *