RELIGIONSolan

Kunihar News: शिव तांडव गुफा में कलश यात्रा के साथ शिव महापुराण कथा का शुभारंभ

 

ह‍ाइलाइट्स

  • भजन कीर्तन के साथ कलश यात्रा गुफा प्रांगण में पहुंची

  • कथा वाचक हेमंत भारती ने प्रथम दिवस की कथा सुनाई

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


कुनिहार(सोलन)। कुनिहार की प्राचीन शिव तांडव गुफा कुनिहार में गुफा विकास समिति व शम्भू परिवार के सौजन्य से आयोजित 11दिवसीय शिव महापुराण कथा का शुभारंभ आज भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। क्षेत्र के कोठी चौक पर समिति व शम्भू परिवार के सदस्यों द्वारा कथा पुराण ग्रन्थ व कथा वाचक हेमंत भारती का फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया । कोठी चौक से कथा स्थल शिव गुफा प्रांगण तक क्षेत्र की दर्जनों महिलाओं ने कलश यात्रा में भाग लिया। भजन कीर्तन के साथ कलश यात्रा गुफा प्रांगण में पहुंची गुफा के अंदर प्राकृतिक शिव लिंग की परिक्रमा कर कथा स्थल पर कलश स्थापना की गई। कथा वाचक हेमंत भारती ने प्रथम दिवस की कथा श्रोताओं को सुनाई। उन्होंने शिव महापुराण कथा के श्रवण करने से क्या क्या फल भक्तों को प्राप्त होते है बारे श्रोताओं को जानकारी दी। समिति अध्यक्ष राम रतन तनवर ने बताया कि प्रतिदिन कथा का समय दोपहर 1 बजे से चार बजे तक रहेगा व उसके उपरांत शाम 8 बजे तक भण्डारे का प्रशाद वितरित किया जाएगा। समिति व शम्भू परिवार ने सभी क्षेत्र वासियों से इस 11 दिवसीय कथा में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की है। इस मौके पर राम रतन तनवर,रितु ठाकुर,मनोज भारद्वाज,गुमान कंवर, जोगिंद्र कंवर,चमन मल्होत्रा,कृष्ण लाल,अमन,नेक राम,योगेश,राजेश सहित सभी समिति व शम्भू परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *