जोगेंद्रनगर राज्य स्तरीय देवता मेले में मेरे रस्के कमर, लंदन ठुमकदा गाने पर नाचे दर्शक
हाइलाइट्स
- इडिंयन आईडल फेम अनुज शर्मा,सारे,गामा पा फेम ममता भारद्वाज की सुरीली आवाज ने मचाया धमाल
- -तीसरी स्टार नाईट में प्रदेश भर के गायक कलाकारों ने दमदार प्रस्तुतियां देकर बटोरी तालियां
राजेश शर्मा
जोगेंद्रनगर। लघु शिवरात्री देवता मेला जोगेंद्रनगर की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में इडिंयन आईडल फेम अनुज शर्मा और ममता भारद्वाज ने दर्शकों का भरपूर मंनोरंजन किया। चल तेरे इशक में पड जाते, मिले हो तुम हमको, तेरा मेरा प्यार, अडियें, सिटी बजाये के गानो पर दशकों को खूब नचाया
अनुज शर्मा ने मंच पर आते ही तुझमें समाउं बाबा जी भजन से शुरू आत की और इसके बाइ ओ माही, माही, तुम क्या मिले, ये दोस्ती हम नहीं तौड़ेगें, केसरिया, फिर और क्या चाहिए, मेरी उम्र के नौजवानों, जानू मेरी जान, याद आ रहा है, लंदद ठुमकदा, मुझसे शादी करोगी, इक कुड़ी-कुड़ी, तेरा मीठा-मीठा हसणा, मेरे रस्के कमर, आदि गीत गाकर दर्शकों को खूब झूमाया। इससे पहले ममता भारद्वाज ने हिंदी, पहाड़ी और बॉलीबुड गीत गाकर दर्शकों को खूब झूमाया।
लोक गायिका नीरू चांदनी ने भी लोकगीत गाकर दर्शकों को नचाया। तीसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल के गायक कलाकारों में शामिल रमेश कटोच, विजय ठाकुर, नितिन, पंकज ठाकुर, रावत, देवी चंद के साथ गौतम म्यूजिकल ग्रुप ने भी दमदार प्रस्तुतियां दी। तीसर सांस्कृतिक संध्या में आईटीआई जोगेंद्रनगर की प्रशिक्षु छात्राओं ने भी समा बांधा।
इसके अलावा आयूब खां, महेश्वी, आदी सूद, अभय, बीरी सिंह, अमारया मेहरा, कर्ण कुमार, वर्षा ठाकुर ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी। हिमाचली व बॉलीबुड गायकों की दमदार आवाज का सिलसिला रात दस बजे तक रहा। सभी कलाकारों की दमदार प्रस्तुतियों का भरपूर लुत्फ युवा और युवतियों ने भी उठाया।
तीसरी सांस्कृतिक संध्या मंे मंडलायुक्त राखील काहलो बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सांस्कृतिक संध्या का आगाज द्वीप प्रज्वलित से शुरू हुआ। मेला समिति के अध्यक्ष मनीश चौधरी ने मुख्यातिथि एवं गणमान्य लोगों को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। तहसीलदार डॉ मुकुल शर्मा भी विशेष अतिथी मौजूद रहे।