NATIONALPOLITICS

इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट से वोट करेंगे सैनिक व अर्ध सैनिक सुरक्षा बल

पोस्‍ट  हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


 

पधर(मंडी)। निर्वाचन आयोग ने सैनिक, अर्धसैनिक, सुरक्षा बल कर्मियों को मतदान करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट सुविधा प्रदान की है। इस सुविधा के तहत सैनिक लोकसभा 2024 चुनाव में अपना मतदान कर सकते हैं। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीम पधर सुरजीत सिंह ने कहा कि द्रंग विधानसभा क्षेत्र में बहुत से ऐसे मतदाता हैं, जो भारतीय सेवा के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं बाहर दे रहे हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा भारत का प्रत्येक नागरिक वोट देने का अधिकार रखता है। जिनके लिए इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में इस बार 85 वर्ष से अधिक आयु और 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले मतदाताओं को घर से मतदान करने की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। बूथ लेवल अधिकारी को इस वर्ग के मतदाताओं के आवेदन जमा करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही आवश्यक सेवाओं में तैनात कर्मचारी व अधिकारी फार्म 12-डी भरकर बैलट पेपर के माध्यम से अपने मत अधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने विभागों में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को चिन्हित कर मतदान फार्म 12-डी के तहत मतदान करने बारे दिशा निर्देश जारी किए। ताकि कोई भी कर्मचारी अधिकारी मतदान से वंचित न रहे।

ओटीपी और पिन के उपयोग के माध्यम से गोपनीयता


  • ईटीपीबीएस को भारत के चुनाव आयोग ने सेवा मतदाताओं के उपयोग के लिए सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (सी-डीएसी) की मदद से विकसित किया है। यह पूरी तरह से सुरक्षित प्रणाली है, जिसमें सुरक्षा की दो परतें हैं। ओटीपी और पिन के उपयोग के माध्यम से गोपनीयता बनाए रखी जाती है और अद्वितीय क्यूआर कोड के कारण डाले गए इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट (ईटीपीबी) का कोई दोहराव संभव नहीं है।

  • 2019 में पहली बार इस सिस्टम का प्रयोग किया गया था।यह प्रणाली पात्र सेवा मतदाताओं को उनके निर्वाचन क्षेत्र के बाहर कहीं से भी इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्राप्त डाक मतपत्र का उपयोग करके अपना वोट डालने में सक्षम बनाती है। जो मतदाता ऐसा विकल्प चुनते हैं, वे किसी विशेष चुनाव के लिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से वितरित डाक मतपत्र के हकदार होंगे। भारत में यह पहली बार था कि सेवा मतदाताओं के वोटों को पंजीकृत करने के लिए इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम का उपयोग किया गया था। जबकि 2014 के आम चुनाव में 13,27,627 पंजीकृत सेवा निर्वाचक पंजीकृत थे। इस आईटी फ्लैगशिप कार्यक्रम, ईटीपीबीएस ने 2019 के आम चुनावों में 18,02,646 सेवा मतदाताओं को अपना वोट पंजीकृत करने में सक्षम बनाया।

 

संपत्ति देवी मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज बिजनी मे जागरूक किए मतदाता


पधर(मंडी)। संपत्ति देवी मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज बिजनी में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसमें नोडल ऑफिसर डॉ.कल्याण चंद मंढोत्रा ने शत प्रतिशत मतदान के साथ-साथ मोबाइल एप वोटर हेल्पलाइन के बारे में संस्थान के प्रशिक्षुओं को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव-2024 में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है। नए मतदाता मोबाइल एप वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से अपना वोट बना सकते हैं। उन्होंने प्रशिक्षुओं से आह्वान किया कि अपने आस। पास गांव व समाज में भी लोगों को इस बारे में जागरूक करें। इस दौरान निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ठाकुर ने भी प्रशिक्षुओं को राष्ट्र के लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान की महत्ता बारे जागरूक किया। इस अवसर पर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. नेहा ठाकुर व समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *