उरला जंगल में मिला मृत तेंदुआ, पोस्टमार्टम बाद किया दाह संस्कार
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
पधर(मंडी)। वन परिक्षेत्र उरला के तहत डीपीएफ उरला में जगेहड़ नाला के पास एक तेंदुआ मृत हालत में पाया गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। मृत तेंदुए को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने उपरांत दाह संस्कार किया गया। वन परिक्षेत्र अधिकारी उरला शिवम रत्न ने बताया कि बुधवार प्रातः करीब आठ बजे जगेहड़ नाला के समीप एनएच से करीब पचास मीटर नीचे तेंदुआ मृत हालत में पड़ा होने की सूचना मिली।
वन उपराजिक शुकरु राम, वन रक्षक प्रवेश ठाकुर, वन रक्षक राम किशन, वन कर्मी साउनु राम व पंचायत उपप्रधान हरीश ठाकुर के साथ मृत तेंदुए को कब्जे में लेकर पशु अस्पताल पाली में पोस्टमार्टम पहुंचाया गया। जहां पशु चिकित्सक डॉ. दीपाली मिन्हास द्वारा मृत तेंदुए का पोस्टमार्टम किया गया। बाद में विभागीय अधिकारियों, पुलिस और पंचायत प्रतिनिधि की मौजूदगी में कोटरोपी जंगल में मृत तेंदुए का दाह संस्कार किया गया। तेंदुए की मौत प्राकृतिक रूप से बताई जा रही है। जिसकी उम्र एक से डेढ़ वर्ष के बीच थी। उन्होंने बताया कि वन्य जीवों के संरक्षण को लेकर विभाग पूरी तरह मुस्तैद है।