रस्साकशी में कोटरोपी, रंगोली में जलपेहड़ डिबणू की टीम विजेता
हाइलाइट्स
-
राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला के दूसरे दिन महिला मंडलों की खिलाड़ियों ने रस्साकशी प्रतियोगिता में दिखाया दमखम
-
रामलीला मैदान में महिलाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम और समूह गान में भी आयोजित हुई प्रतिस्पर्धाएं
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
जोगेंद्रनगर(मंडी), राजेश शर्मा। राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेले के दूसरे दिन महिला मंडलों के रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जोगेंद्रनगर उपमंडल की खिलाड़ी महिलाओं ने दमखम दिखाया। रस्सा कशी प्रतियोगिता में महिला मंडल कोटरोपी विजेता बने। रंगोली प्रतियोगिता में जलपेहड़ पंचायत के डिबणू की टीम विजेता बनी। वहीं रामलीला मैदान में मंगलवार को आयोजित हुए महिलाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आकर्षण का केंद्र बने रहे। इस दौरान शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
समूह गान में भी महिलाओं की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित हुई जिसक प्रतिनिधित्व आईटीआई जोगेंद्रनगर की प्राचार्य नवीन कुमारी ने किया। मेला समिति अध्यक्ष एवं एसडीएम मनीश चौधरी ने बताया कि राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला के दौरान महिला मंडलों के लिए विभिन्न खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मतदाता जागरूकता थीम पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसके अलावा महिलाओं ने रस्साकशी प्रतियोगिता में भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। उन्होंने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में महिला मंडल गणेश बाग बदन दूसरे तथा महिला मंडल छपरोट तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह रस्साकशी प्रतियोगिता में महिला मंडल बडौण उपविजेता रहा। उन्होंने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में कुल 29 महिला मंडलों ने भाग लिया जबकि रस्साकशी में कुल 17 महिला मंडलों ने अपनी भागीदारी की।
उपायुक्त मंडी ने जोगेंद्रनगर में लॉंच किया मतदाता जागरूकता, सिग्रेचर कैंपेन व सैल्फी प्वाईंट
मंडी के जोगेंद्रनगर में लोकसभा चुनावों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी ने सिग्रेचर कैंपेन और सैल्फी प्वाईंट का भी शुभारंभ किया। ताकि लोकतंत्र के महापर्व में अधिक से अधिक मतदाता अपने मत का इस्तेमाल कर सके। मंगलवार को सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम जोगेंद्रनगर मनीश चौधरी ने बताया कि मतदाता जागरूकता के लिए नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसमें हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी दस अप्रैल तक हिस्सा ले सकते हैं। कहा कि पहले वर्ग में 18 से 20 वर्ष आयु वर्ग के मतदाता शामिल हो सकते हैं जबकि दूसरे वर्ग में 20 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी मतदाता भाग ले सकता है। दोनों वर्ग में पहले दो बेहतरीन नारा लिखने वालों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।