Local NewsLok Sabha ElectionMandiNATIONALPOLITICSShimla

LokSabhaElection: कांग्रेस प्रत्‍याशियों की जल्‍द जारी हो सकती है सूची

 

  • 5 और 6 अप्रैल को नई दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला। हिमाचल में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची 5 या 6 अप्रैल को जारी हो सकती है। इन दो दिनों के दौरान नई दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक प्रस्तावित है। टिकट तय करने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह 4 अप्रैल को शिमला से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार 4 या 5 अप्रैल को प्रदेश कांग्रेस के नेताओं की पार्टी प्रभारी राजीव शुक्ल के साथ बैठक होगी। इस बैठक में प्रत्याशियों के नामों के पैनल को अंतिम रूप देकर केंद्रीय चुनाव समिति को सौंपा जाएगा। लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव वाले क्षेत्रों में जारी सर्वे की भी बैठकों के दौरान रिपोर्ट रखी जाएगी। स्वतंत्र एजेंसी के माध्यम से कांग्रेस इन दिनों प्रदेश में अपने प्रत्याशियों को तय करने के लिए जनता की टोह ले रही है। विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी तय करने के लिए कांग्रेस अपने नेताओं को जीत की क्षमता, संगठन के प्रति समर्पण और बेदाग छवि के पैमाने पर परख रही है। चार विधानसभा क्षेत्रों सुजानपुर, गगरेट, लाहौल-स्पीति और बडसर में मजबूत प्रत्याशियों की तलाश के लिए कांग्रेस ने सर्वे शुरू कर दिया है।

आज शिमला सीट जीतने पर बनेगी रणनीति


प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में मंगलवार को शिमला संसदीय सीट जीतने के लिए रणनीति बनाई जाएगी। कांग्रेस के चुनाव प्रभारी और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर शिमला, सोलन और सिरमौर जिला के कांग्रेस विधायकों, मंत्रियों, पूर्व प्रत्याशियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। लोकसभा सीट में भी सर्वे हो रहा है। इन सर्वे में पहले नंबर पर रहने वाले नेताओं के नामों को पैनल में शामिल कर केंद्रीय समिति के समक्ष रखा जाएगा। संभावित प्रत्याशियों के नाम तय करने के लिए दो और तीन अप्रैल को शिमला में भी मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष की बैठकें हो सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *