हिमाचल में पर्यटन निगम के होटलों में रहना हुआ महंगा, लग्जरी कमरों के 25 से 40 प्रतिशत बढ़ाए दाम
हाइलाइट्स
-
1400 में मिलने वाले रेगुलर कमरे के लिए 1600 का शुल्क तय किया
-
58 होटल और कैफे पर्यटन विभाग के द्वारा संचालित किए जाते हैं
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
जोगेंद्रनगर(मंडी), राजेश शर्मा । पर्यटन सीजन में हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग ने अपने होटलों के लग्जरी कमरों में 25 से 40 प्रतिशत तक दाम की बढ़ोतरी कर देश भर के पर्यटकों को जोरदार झटका दिया है। ऐसे में प्रदेश भर में 50 से अधिक पर्यटन विभाग के होटलों में अब पर्यटकों को अतिरिक्त दाम भी चुकाने पड़ेगें। नए वितीय वर्ष में पर्यटन विभाग ने होटलों की एक्यूपेंसी और सुविधाओं के हिसाब से शुल्क निर्धारित कर इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है।
मंडी जिला के जोगेंद्रनगर के होटल उहल की बात करें तो यहां पर 25 से 40 प्रतिशत दाम बढ़ाए गए हैं। 1400 में मिलने वाले रेगुलर कमरे के लिए 1600 का शुल्क तय किया गया है। डीलक्स रूम में चार सौ रूपये की बढ़ोतरी कर दो हजार रूपये तय कर दिया गया है। वहीं उहल सूट जिसका शुल्क 31 मार्च से पहले 1800 रूपये था इसे 2500 रूपये तय किया है। ऐसे में अब पर्यटन विभाग के होटलों में रात्री ठहराव के लिए पहुंच रहे पर्यटकों को करीब 25 से 40 प्रतिशत तक का अतिरिक्त शुल्क चुकाना होगा। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के पर्यटन नगरी मनाली, कुल्लू, धर्मशाला, शिमला, डल्हौजी समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में करीब 58 होटल और कैफे पर्यटन विभाग के द्वारा संचालित किए जाते हैं। जिसमें प्रतिदिन सैंकड़ों के हिसाब से पर्यटक रात्री ठहराव के लिए पहुंचते हैं।
मैदानी इलाकों में तपिश पड़ना शुरू हो गई है। ऐसे में पहाड़ों का रूख कर रहे पर्यटकों को प्रदेश की हरी भरी वादियों के निहारने के दौरान पर्यटन विभाग के होटलों में जब रात्री ठहराव के लिए रूकना होगा तो उन्हें नई दरों से भुगतान करना होगा। सोमवार को मंडी के जोगेंद्रनगर में होटल उहल में नई दरों की जानकारी देते हुए सहायक प्रबंधक हरविंद्र सिंह ने बताया कि पर्यटन विभाग के उच्चाधिकारियों के द्वारा प्राप्त नई दरों की सूची में 25 से 40 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। जिसे उन्होंने लागू भी कर दिया है। पर्यटन विभाग के पालमपूर स्थित कार्यालय के असिस्टेंट जनरल मैनेजर कुलदीप चंद्र ने बताया कि नए वितीय वर्ष में पर्यटन विभाग के होटलों में सुविधाओं व संसाधनों के हिसाब से नई दरों से बसूली के आदेश जारी कर दिए गए हैं। बताया कि पर्यटकों को पर्यटन विभाग के होटलों में सुविधाओं व संसाधनों के हिसाब से ही कमरों के शुल्क चुकाने होगें।