असमंजस: बिना एनओसी बिजली मीटर लेने वाले उपभोक्ताओं की बिलिंग पर बोर्ड ने मांगा स्पष्टीकरण
हाइलाइट्स
-
बोर्ड भी असमंजस में प्रबंधन की ओर से नियामक आयोग को लिखे पत्र
-
कौन से वर्ष से लागू होगी एनओसी न देने वाले उपभोक्ताओं को दरें, नहीं जानकारी
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला,गीता भारद्वाज। हिमाचल में बिना एनओसी बिजली मीटर लेने वाले उपभोक्ताओं को राज्य विद्युत नियामक आयोग ने बिजली में सब्सीडी न देने का फैसला तो ले लिया है। लेकिन आयोग के इस फैसले में प्रदेश भर के बिजली उपभोक्ताओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि सब्सिडी न एनओसी न देने वाले उपभोक्ताओं को दरें कौन से वर्ष से लागू होगी, क्योंकि बीते दो वर्ष पहले सरकार ने प्रदेश भर में बिना एनओसी जमा करवाए बिजली मीटर देने का फैसला लिया था। इसके बाद प्रदेश भर में हजारों उपभोक्ताओं ने अपने घरों में मीटर लगावाए थे। जबकि इससे पहले उपभोक्ताओं को बिजली बोर्ड के उपभोक्ताओं को एनओसी जमा करवाने के बाद ही मीटर दिए जाते थे। इसी असमजंस को लेकर बोर्ड प्रबंधन व डिवजीन स्तर पर नियामक आयोग से स्पष्टीकरण मांगा गया है कि बिना एनओसी जमा करवाने वाले उपभोक्ताओं से कब से बिजली कनेशन पर सब्सिडी नहीं दी जाएगी। वहीं, बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में आयोग से कलैरिफिकेशन मांगी गई है और जब तक यह कलैरिफिकेशन नहीं आती है उस समय तक अप्रैल माह में वही दरें लागू की जाएगी जो सरकार द्वार निर्धारित की गई है और सब्सिडी दी जा रही है।