Local NewsMandi

एनएच से लोअर कुन्नू सड़क यातायात के लिए बहाल, पधर प्रशासन ने सुलझाया विवाद, ग्रामीणों को राहत

  • बरसात में डंगा ढहने से बंद पड़ी थी सड़क, विशेष बस्ती के लोगों को झेलनी पड़ रही थी परेशानी

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी 


पधर (मंडी)।बरसात के मौसम में बंद पड़ी विशेष बस्ती लोअर कुन्नू सड़क प्रशासन के हस्तक्षेप से विवाद सुलझ जाने पर यातायात के लिए बहाल हो गई। सड़क खुलने से ग्रामीणों को। बड़ी राहत मिली है। ग्रामीण अपनी जरूरत की सामग्री आसानी से घर पहुंचा सकेंगे। लोक निर्माण विभाग ने बरसात का मौसम हटते ही मार्ग को यातायात के लिए बहाल कर दिया था। बरसात में सड़क पर लहासा गिरने से ग्रामीणों के रिहायशी मकान खतरे की चपेट आ गए थे। इन लोगों की सरकार और लोक निर्माण विभाग से घर से सामने सड़क किनारे सुरक्षा दीवार लगाने की मांग थी। जिसके चलते उन्होंने मार्ग को बंद कर दिया था। बंद सड़क को बहाल करने और ग्रामीणों की सुरक्षा दीवार लगाने की मांग को स्थानीय लोगों और पंचायत ने एसडीएम पधर से उठाया था। लोक निर्माण विभाग ने लोगों की समस्या का समाधान करते हुए सड़क के किनारे सुरक्षा दीवार को लगाने ठेकेदारों को टेंडर अवार्ड कर दिए हैं। विभागीय ठेकेदारों ने सड़क के किनारे सुरक्षा दीवार लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है। प्रशासन की ओर से गांव में पहुंचे क्षेत्रीय कानूनगो मोरध्वज शर्मा और ग्रामीण हल्का राजस्व अधिकारी कुन्नू तनुजा कुमारी ने मौका पर पहुंच कर सड़क को बहाल करने के लिए स्थानीय लोगों से बात कर सड़क को बहाल करने का समाधान किया। स्थानीय वार्ड सदस्य विक्रांत ठाकुर, अनूप कुमार, बबलु, खेेम सिंह, मिल्खी राम, संजय कुमार, राज कुमार, जीत कुमार, पवन कुमार, पवन ठाकुर, हिप्पू, धर्म देव, मनोज कुमार, मोजू, बीरी सिंह, जितेंद्र कुमार,सेवक राम ने गत कई महीनों से मार्ग को बहाल करने के लिए एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ठाकुर, क्षेत्रीय कानूनगो मोरध्वज शर्मा का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *