चुनाव आयोग ने शिमला, सोलन व सिरमौर के डीसी व शिमला के एसपी को लेकर तलब की रिपोर्ट
-
रिपोर्ट के आधार पर इन्हें हटाने को लेकर लिया जाएगा निर्णय शिमला
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। चुनाव आयोग ने भाजपा की शिकायत के बाद प्रदेश सरकार से शिमला, सोलन व सिरमौर जिले के डीसी तथा शिमला के एसपी को लेकर रिपोर्ट मांगी है। यह रिपोर्ट प्रदेश सरकार के कार्मिक व गृह विभाग से मांगी गई है। रिपोर्ट के आधार पर इन 3 जिलों के डीसी व एसपी को हटाने को लेकर चुनाव आयोग निर्णय लेगा। प्रदेश भाजपा ने चुनाव आयोग तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश को पत्र लिखकर शिमला संसदीय क्षेत्र के इन 3 जिलों से डीसी व एसपी. को बदलने का आग्रह किया था।
इसके पीछे पार्टी ने तर्क दिया था कि इन 3 जिलों में तैनात ये अधिकारी शिमला संसदीय सीट से संबंध रखते हैं। ऐसे में निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव के लिए इन्हें हटाया जाना अनिवार्य है। पत्र में उन्होंने लिखा था कि शिमला के डीसी शोघी से तथा एसपी अर्की क्षेत्र से हैं, जो शिमला संसदीय क्षेत्र में आता है। इसी तरह सोलन तथा सिरमौर के डीसी शिमला जिला से हैं। भाजपा की इसी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने इसकी रिपोर्ट तलब की है। इसमें चुनाव आयोग ने साफ शब्दों में कहा है कि इन जिलों के डीसी व एसपी को लेकर पूरी जानकारी कार्मिक व गृह विभाग मुहैया करवाए कि ये अधिकारी कहां-कहां से संबंध रखते हैं तथा इनकी तैनाती कब की गई थी, रिपोर्ट आने के बाद चुनाव आयोग इस पर आगामी कार्रवाई करेगा।