News

सुक्‍खू के करीबी संजय अवस्‍थी और चंद्रशेखर को बनाया कांग्रेस का कार्यकारी अध्‍यक्ष

 

हाइलाइट्स

  • दोनों की तैनाती के साथ कांग्रेस ने क्षेत्रीय संतुलन साधने का भी प्रयास

  • सोलन के अवस्थी शिमला और मंडी के चंद्रशेखर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला। लोकसभा चुनावों की गहमागहमी के बीच हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने दो नए कार्यकारी अध्‍यक्ष तैनात किए हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोलन जिला के अर्की से विधायक एवं सीपीएस संजय अवस्थी और मंडी जिला के एकमात्र भाजपा विधायक धर्मपुर के एमएलए चंद्रशेखर को लोकसभा चुनाव से पहले यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। इन दोनों का लोक सभा और विधानसभा चुनाव अहम रोल रहने वाला है। दोनों मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के बेहद करीबी हैं। संगठन के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने देर रात 10 बजे के बाद नियुक्ति के आदेश जारी किए। इन दोनों की तैनाती के साथ कांग्रेस ने क्षेत्रीय संतुलन साधने का भी प्रयास किया है। अवस्थी शिमला संसदीय क्षेत्र से हैं तो वहीं चंद्रशेखर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से हैं। वहीं, प्रदेश कांग्रेस की कमान अभी प्रतिभा सिंह के पास है। हालांकि, हिमाचल के ऑब्जर्वर एवं कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिव कुमार और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रतिभा सिंह को प्रदेशाध्यक्ष पद से हटाने की हाईकमान से सिफारिश कर रखी है।

2022 में होली लाज के करीबी बने थे वर्किंग प्रेजिडेंट


इससे पहले हिमाचल में चार होली-लॉज के करीबी वर्किंग प्रेसिडेंट तैनात किए गए थे। हर्ष महाजन, राजेंद्र राणा, विनय कुमार और पवन काजल अप्रैल 2022 में यह जिम्‍मेवारी सौंपी गई। इनमें से तीन वर्किंग प्रेसिडेंट हर्ष महाजन, राजेंद्र राणा और पवन काजल कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *