Himachal: पहली बार मार्च में लें कुल्लू से केलांग तक एचआरटीसी बस के रोमांच भरे सफर का मजा
हाइलाइट्स
-
मई में चलती थी बस, अब शनिवार 23 मार्च से मिलेगी इस रूट पर बस
-
निगम प्रबंधन द्वारा किया गया ट्रायल हुआ सफल, समय सारिणी भी जारी
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला, गीता भारद्वाज । इस साल मार्च माह में ही आप कुल्लू से केलांग तक एचआरटीसी बस के रोमांच भरे सफर का मजा ले सकते हैं। मई माह में चलने वाले इस रूट को एचआरटीसी ने शनिवार मार्च माह में खोल दिया है। कुल्लू से इस रूट की बस सेवा शुरू हो गई है। दो दिन के सफल ट्रायल के बाद ये बस सेवा शुरू की है। ऐसे में सैलानी रोहतांग टनल, सिस्सू की शानदार वादियों का लुत्फ उठाते हुए किफायत भरे सफर का मजा ले सकते हैं। यह रूट करीब 156 किलोमीटर लंबा है। 250 रुपए किराया लेकर बस कुल्लू से केलांग पहुंचाती है। हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्र लाहौल स्पीति मुख्यालय में सर्दियों में बर्फबारी के बाद निगम की बस सेवाओं का पुन: संचालन अभी तक मई माह से पहले कभी भी नहीं हुआ और इस बार मार्च माह में ही बस शुरू होने जनजातीय क्षेत्र लाहौल स्पीति आने जाने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी। अन्यथा छोटे वाहनों व पैदल सफर तय करके ही लोग कुल्लू या मनाली तक पहुंचते थे।
https://www.facebook.com/watch/?v=1267780657480743&extid=CL-UNK-UNK-UNK-AN_GK0T-GK1C&ref=sharing&mibextid=Nif5oz
ये होगी समय सारिणी
कुल्लू मनाली से केलांग की तरफ जाने वाली बस कुल्लू से केलांग सुबह 7.18 बजे चलेगी और दोपहर 12 बजे केलांग पहुंचेगी। वहीं मनाली से केलांग दोपहर 1.30 बजे चलेगी। केलंग से मनाली कुल्लू की तरफ आने वाली केलांग से मनाली सुबह 10 बजे चलेगी। केलंग से कुल्लू दोपहर 1.30 बजे चलेगी।