Himachal: द्रंग के टिहरी में सड़क हादसा, तीन युवकों की मौत
हाइलाइट्स
-
मरोगी नाला के पास लगभग तीन सौ मीटर गहरी ढांक में लुढ़की जीप
-
पंजाब से हिमाचल में खोआ पनीर का कारोबार करते थे युवक
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
पधर (मंडी)। मंडी-बजौरा वाया कटौला राजमार्ग में टिहरी के पास शुक्रवार हुए सड़क हादसे में तीन युवकों की दुःखद मौत हो गई। तीनों मृतक युवक पंजाब के बताए जा रहे हैं। जो खोआ पनीर का कारोबार करते थे। मनाली में सप्लाई देकर तीनों युवक जीप में सवार होकर वापिस लौट रहे थे। प्रातः करीब सात बजे टिहरी के समीप मरोगी नाला में जीप अनियंत्रित होकर लगभग तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में तीनों युवकों की मौके पर मौत हो गई।पधर थाना के अधीन कमांद पुलिस टीम हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। गहरी ढांक में फंसे शवों को निकालने के लिए पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से रेस्क्यू शुरू किया है। पुलिस थाना प्रभारी पधर अशोक कुमार ने बताया कि कमांद पुलिस इंचार्ज आलम राम के नेतृत्व में पुलिस टीम को मौका पर रवाना कर दिया है। स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू शुरू कर गहरी खाई में फंसे शवों को निकालने की कोशिश जारी है। डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने कहा कि तीनों युवक पंजाब के बताए जा रहे हैं। जिनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। रेस्क्यू जारी है।