दिल्ली-हिमाचल रूट की प्राइवेट वोल्वो बसों में लूट, वसूला जा रहा मनमर्जी का किराया
हाइलाइट्स
-
पहले ऑनलाइन ले रहे बुकिंग बाद में बुकिंग कैसिल कर बढ़ा रहे रहे किराया
-
बीड़ व नगरोटाबगंवा के यात्री के साथ मामला आया सामने
-
पहले एडवांस बुकिंग पर 1197 किराया, दूसरी बार 2200 रु पए किराया
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला, गीता भारद्वाज। दिल्ली से हिमाचल के विभिन्न क्षेत्रों के आने वाली प्राईवेट वोल्वों बसों में यात्रियों को लूटा जा रहा है। स्थिति ये है कि प्राईवेट वोल्वो बसों यात्रियों की बुकिंग के हिसाब से मनमर्जी का किराया वसूला जा रहा है। लूट इस प्रकार से की जा रही है कि यदि क्षेत्र के लिए चलाई जा रही वोल्वो बस में एडवांस बुकिंग कम है तो साधारण किराया या इससे कम पर भी बसें चलाई जा रही हैं लेकिन यदि एडंवास बुकिंग बढ़ जाती है तो पहले एंडवांस बुकिंग कर चुके यात्रियों की बुकिंग कैंसिल की जा रही है और जब यात्री पूछता है कि बुकिंग कैं सिल क्यों तो ये कहा जाता है कि बस खराब है। लेकिन जब उसी बस की ऑनलाइन बुकिंग चैक की जाती है तो उसी वोल्वो बस में किराया डबल हो जाता है। ऐसा ही मामला होली पर दिल्ली से अपने गांव आ रहे नगरोटा बगंवा व बीड़ जाने वाले यात्रियों के साथ सामने आया है। यात्रियों ने इसकी इसकी शिकायत 1100 हैल्पाइन व हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम चेयरमैन रघुवीर सिंह बाली व प्रबंध निदेशक एच.आर.टी.सी व परिवहन विभाग निदेशक को की है। यात्रियों को कहना है कि कि हिमाचल सरकार को हिमाचल आने वाली इस तरह की वोल्वो बसों पर कार्रवाई करनी चाहिए।
ये है मामला
ये मामला 11 मार्च का है। दिल्ली में रह रहे नगरोटा बगंवा के डा.अरूण कुमार ने आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने दिल्ली से नगरोटा बगवां के लिए अकसर चलने वाली एक निजी प्राईवेट वोल्वों बस में एडंवास बुकिंग करवाई थी जिसमें उन्होंने 22 मार्च को दिल्ली से नगरोटा बगंवा के लिए सफर करना था। लेकिन 15 मार्च को उन्हें व्हाहट्स ऐप पर मैसेज आता है कि उनकी बुकिंग कैं सिल हो गई है। इस पर उन्होंने संबधित बस की वैबसाईट पर मिले नंबर पर बात की तो वहां से जानकारी मिली कि बस खराब हो गई है और बस नहीं जा रही है और उनका किराया जोकि 1197 रुपए बनता है वह वापिस हो जाएगा। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने फिर से ऑनलाइन बुकिंग चैकिंग तो वही बस बुंकिंग के लिए ऑनलाइन एवलैवल थी। लेकिन उसमें किराया करीब 2200 रुपए था। उन्होंने कहा कि ये यात्रियों के साथ सरेआम लूट है। वहीं वह इतनी मंहगी बुकिंग में कैसे नगरोटा बगंवा जाएंगे जबकि किराया पहले 1197 रुपए है।
एचआरटीसी की भी एक वोल्वो बस जाती है दिल्ली से नगरोटा बगवां
यात्री ने बताया कि जहां पहले दिल्ली से एचआरटीसी की दिल्ली से नगरोटा बगंवा से करीब तीन से चार बसें चलती थी। वहीं अब मात्र एक बस ही नगरोटा बगंवा के लिए चलती हैं उसमें भी इन दिनों एडवांस बुकिंग चल रही है। इसके अतिरिक्त प्राईवेट वोल्वो बस नगरोटा बगंवा के चलती है जिसमें इस तरह से लूट की जा रही है। उन्होंने उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री से भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस तरह की वोल्वो बस मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
दिल्ली से नगरोटा बगंवा व बीड़ के लिए एक ही बस चलाई जा रही हैं क्योंकि वहां से यात्रियों की संख्या कम है। प्राईवेट वोल्वो बसों के चलने के कारण बसों की संख्या को नहीं बढ़ाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त निगम पालमपुर, धर्मशाला, आदि क्षेत्रों एक एक वोल्वो बस चला रहा है। जिसमें भी सवारियां कम है।
पंकज सिंघल, जीएम. एचआरटीसी