माउंट मौर्या स्कूल जोगेंद्रनगर के आठ हौनहार सैनिक स्कूल में करेगें पढ़ाई
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
जोगेंद्रनगर(मंडी), राजेश शर्मा । जोगेंद्रनगर के भट्ठा स्थित मांउट मौर्या इंटर नैशनल स्कूल के आठ हौनहार विद्यार्थियों का चयन सैनिक स्कूल में पढ़ाई के लिए हुआ है। रविवार को स्कूल के प्रधानाचार्य योगेश ठाकुर ने बताया कि मेघावी विद्यार्थी सानिध्य शर्मा, परिधी, आस्था, अश्रिया ठाकुर, मिष्ठी सिंह, तान्या गोस्वामी, श्रेया, आश्ना गोस्वामी और अगम्या ने सैनिक स्कूल में पढ़ाई के लिए प्रवेश परीक्षा में मैरिट हासिल की है और अब सैनिक स्कूल में वह पढ़ाई करेगी। बताया कि पिछले साल भी स्कूल के नौ विद्यार्थियों ने सैनिक स्कूल की पढ़ाई में अच्छे अंक हासिल कर स्थान हासिल किया था। स्कूल के प्रबंध निदेशक मनोज ठाकुर ने बताया कि स्कूल में दी जा रही गुणवतावान शिक्षा से स्कूल के विद्यार्थी हर साल प्रतिभागी परीक्षाओं में भी प्रदेश भर में नाम कमा रहे हैं। उन्होंने सैनिक स्कूल में चयनित सभी आठ हौनहार विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी और प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने पर स्कूल के अध्यापकों और अभिभावकों का आभार जताया।