बीएससी, बीएड, टैट और सीटीईटी क्वालीफाई गीता बनी एचआरटीसी में कंडक्टर
हाइलाइट्स
-
इच्छा तो अध्यापिका बनने की थी लेकिन किस्मत में लिखा कौन बदल सकता है
-
बचपन से ही पढ़ने में काफी होशियार रही और 12वीं में 85फीसदी अंक लिए
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला, गीता भारद्वाज। 16 मार्च को परिचालक भर्ती का अंतिम परिणाम घोषित हुआ है। जिसमें 360 में से 357 अभ्यर्थी परिचालक भर्ती में उत्तीर्ण हुए हैं।जल्द ही विभिन्न डिपुओ में इनकी ज्वाइनिंग होगी। गीता देवी ने भी इसमें मुकाम हासिल किया है और अब बतौर परिचालक एचआरटीसी में अपनी सेवाएं देगी। गीता देवी सुंदरनगर की रहने वाली है और इन्होंने 12वीं के बाद बीएससी और बीएड किया और टैट के साथ सीटीईटी भी पास किया, इच्छा तो अध्यापिका बनने की थी लेकिन किस्मत में लिखा कौन बदल सकता है। बचपन से ही पढ़ने में काफी होशियार रही और 12वीं में 85फीसदी लाकर अपने स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया था।