चुनावों का बिगुल बजते ही निराश होकर लौटी बहना सुख-सम्मान निधि की पात्र महिलाएं
- उपमंडल की पात्र दस हजार महिलाओं के खाते में अब हर माह 1500 रूपये जमा होने पर आदर्श आचार संहिता की बाधा।
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
जोगेंद्रनगर(मंडी), राजेश शर्मा । देश की 18वी लोकसभा और मंडी संसदीय क्षेत्र के चुनावों का बिगुल बजते ही मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में प्रदेश कांग्रेस सरकार की इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि योजना का लाभ लेने तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय में पहुंची महिलाओं को भी निराश होकर लौटना पड़ा। यहां पर 18 साल की आयु पार कर चुकी बेटियों और 59 आयु तक की महिलाओं में आवेदन दर्ज करवाने को लेकर बीते तीन दिनों से जो उत्साह देखने को मिल रहा था वह अचानक लोकसभा चुनावों की आदर्श आचार संहिता लगते ही अचानक खत्म हो गया। संबंधित विभाग के द्वारा तैयार किए गए प्राकलन में अकेले विधानसभा क्षेत्र जोगेंद्रनगर की करीब दस हजार महिलाओं को उपरोक्त योजना से लाभान्वित कर हर माह 1500 रूपये का लाभ मिलने की उम्मीदें थे जिसमें अब आदर्श आचार संहिता की बाधा भी आड़े आ गई है। उपमंडल की करीब विभिन्न पंचायतों में महिलाओं के आवेदन जमा करवाने का यह सिलसिला फिलहाल थम गया है। शनिवार को तहसीलक कल्याण अधिकारी चंदन वीर से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर तीन बजे से पहले नौ सौ से अधिक महिलाओं के आवेदन कार्यालय में जमा हो पाए हैं। बताया कि चुनाव आयोग के आदेशों के बाद ही वह पात्र महिलाओं के आवेदन दर्ज कर पाएगें। फिलहाल उन्होंने अपने कार्यालय में इस योजना से संबंधित पात्र महिलाओं के आवेदन दर्ज करने में रोक लगा दी है।