हिमाचल में तीन साल के अनुबंध पर 140 आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर को तैनाती
हाइलाइट्स
-
आचार संहिता से पहले प्रदेश सरकार ने जारी किए आदेश
-
राज्य लोक सेवा आयोग की सिफारिश पर नियुक्तियां
-
हुए 8 अप्रैल के बाद अगले 15 दिन के भीतर जॉइनिंग देनी होगी
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। चुनाव आचार संहिता से पहले प्रदेश सरकार ने आयुष विभाग में 140 आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर को तैनाती दे दी है। राज्य लोक सेवा आयोग की सिफारिश पर इन्हें तैनाती दी गई है। पिछले कई माह से यह चिकित्सक तैनाती के इंतजार में थे। सचिव आयुष संदीप कदम ने यह आदेश जारी करते हुए 8 अप्रैल के बाद अगले 15 दिन के भीतर जॉइनिंग देने के लिए कहा है। तैनाती तीन साल तक अनुबंध आधार पर की गई है। अनुबंध अवधि में किसी की ट्रांसफर नहीं होगी। इन्हें अनुबंध अवधि के दौरान 29220 रुपए वेतन मिलेगा।