Accident: चंबा के बैराखड्ड में आल्टो कार गिरी, दो की मौत
हाइलाइट्स
-
शुक्रवार दोपहर नेकरोड- हिमगिरी सड़क पर हादसा
-
स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने शवों को निकाला
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
चंबा। तीसा उपमंडल के नकरोड-हिमगिरी सड़क पर बैरा स्यूल के पास आल्टो कार के अंनियत्रित होकर बैरा खड्ड में गिर जाने से उसमे सवार दो लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों की पहचान साहबुदीन (32 साल) पुत्र गुलबा निवासी चुराह और मदन कुमार पुत्र चतर सिंह (23) गांव हगोई के तौर पर हुई है। अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने सड़क हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना दोपहर की है। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों के शव खड्ड से बाहर निकाले गए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए तीसा सरकारी अस्पताल भेजा गया है। दोनों मृतक अप्लाइड नंबर की ऑल्टो कार में हिमगिरी की ओर जा रहे थे। इस दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 300 फीट नीचे लुढ़क कर बैरा खड्ड में समा गई।