POLITICSLocal News

Himachal: पेट्रोल डीजल सस्ता होने से देशवासियों को बड़ी राहत : बिंदल

  • भारत में पेट्रोल के दाम बढ़ने के बजाय पिछले ढाई बर्षों में 4.65 प्रतिशत कम हुए

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डा राजीव बिंदल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा डीजल व पेट्रोल की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की कमी करके देशवासियों को बड़ी राहत प्रदान की है। नई दरें 15 मार्च सुबह छह बजे से लागू हो गई है।  कहा कि जब विश्व मुश्किल दौर से गुजर रहा था, विकसित और विकासशील देशों में पेट्रोल के दामों में 50-72 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई और हमारे आसपास के कई देशों में तो पेट्रोल मिलना ही बंद हो गया तब भी 1973 के बाद आए 50 साल के सबसे बड़े तेल संकट के बावजूद पीएम मोदी के दूरदर्शी और सहज नेतृत्व के कारण देश पर आंच नहीं आई। भारत में पेट्रोल के दाम बढ़ने के बजाय पिछले ढाई बर्षों में 4.65 प्रतिशत कम हुए। भारत में ईंधन की सप्लाई निरंतर बनी रही, सस्ते दामों पर बनी रही और हमारे कदम निरंतर हरित ऊर्जा की ओर भी बढ़ते रहे।

  • भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 14 मार्च 2024 को रुपये के आधार पर भारत में पेट्रोल औसतन ₹94 प्रति लीटर है, लेकिन इटली में ₹168.01 यानि 79 प्रतिशत अधिक, फ्रांस में ₹166.87 यानि 78 प्रतिशत अधिक, जर्मनी में ₹159.57 यानि 70 प्रतिशत अधिक और स्पेन में ₹145.13 यानि 54 प्रतिशत अधिक। ऐसे ही अगर डीजल के दामों की तुलना की जाए तो भारत में डीजल की कीमत औसत ₹87 प्रति लीटर है तो इटली में ₹163.21 यानि 88 प्रतिशत अधिक, फ्रांस में ₹161.57 यानि 86 प्रतिशत अधिक, जर्मनी में ₹155.68 यानि 79 प्रतिशत अधिक और स्पेन में ₹138.07 यानि 59 प्रतिशत अधिक।
  • डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि दुनिया भर में चाहे कुछ भी हो रहा हो परन्तु प्रधानमंत्री मोदी जी का पूरा प्रयास रहा की देश के हर कोने में और हर नागरिक तक ईंधन की सप्लाई बनी रहे।
  • हर चूल्हा जलता रहे, हर गाड़ी चलती रहे, प्रगति की गति में ना कभी कमी आए और ना कोई रुकावट। आज भी हालांकि लाल सागर में संकट बना ही हुआ है, परंतु जैसे ही कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय दामों में कुछ राहत हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुरंत पेट्रोल और डीजल के दाम कम करके अपने परिवार यानि देश को एक और उपहार दिया।

  • नवंबर 2022 से अब तक पेट्रोल ₹15 और डीजल ₹17 सस्ता हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने दो अवसरों पर नवंबर 2021 और मई 2022 में पेट्रोल और डीजल पर सेंट्रल एक्साइज कम किया और ये सुनिश्चित किया कि भाजपा शासित राज्य वैट की दर कम करके ये राहत सीधा मोदी के परिवार को पहुंचाएं। य
  •  हिमाचल प्रदेश की भाजपा की पूर्व जयराम सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल से वैट कम करके राज्य में पेट्रोल 12 रुपये और डीजल 17 रुपये प्रतिलीटर सस्ता किया था परन्तु वर्तमान सुक्खू सरकार ने एक साल में दो बार डीजल व पैट्रोल के दाम बढ़ाकर महंगाई का तगड़ा झटका प्रदेश की जनता को दिया है। राज्य सरकार ने डीजल पर तीन रुपए वैट बढ़ाकर डीजल पर वैट 7.40 रुपए से बढ़कर अब 10.40 रुपए हो गया है।
  • जनवरी 2023 में सरकार ने डीजल में वैट की बढ़ोतरी 3 रु कर दी इससे पहले डीजल पर वैट 4.40 रु लग रहा था और उसके उपरांत 7.40 रु लगना शुरू हो गया। इसके विपरीत पूर्व भाजपा सरकार ने नवंबर 2021 में पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट में क्रमश 7.5 प्रतिशत और 8 प्रतिशत की कटौती कर जनता को राहत पहुंचाई थी। तब वैट कम होने से प्रदेश में पेट्रोल 12 रु और डीजल 17 रु सस्ता हुआ था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Deprecated: stripos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/u277146551/domains/posthimachal.com/public_html/wp-includes/functions.wp-scripts.php on line 133