पहले ही दिन हांफा 8 करोड़ की लागत वाला जाखू मंदिर तक लगा एस्केलेटर
हाइलाइट्स
-
जाखू मंदिर एस्केलेटर को सीएम ने जनता को किया समर्पित
-
8054 फीट की ऊंचाई पर, टू- स्पेन, 48 मीटर लंबा एशिया का पहला एस्केलेटर
-
मंदिर की पार्किंग से मंदिर परिसर में स्थापति मूर्ति तक अब मात्र 1.5 मिनट में पहुंचेंगे
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। रोपवे और रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत करीब 8 करोड़ की लागत से तैयार एस्केलेटर जनता को समर्पित करते ही हांफ गया। सभी वीवीआईपी के सामने हुए। मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम और अन्य गणमान्य जैसे ही एस्केलेट पर खड़े हुए तो एस्केलेटर बंद हो गया। तकनीकी खराबी दुरुस्त करने के लिए इंजीनियर बुलाना पड़ा। बताया जा रहा है कि जरूरत से ज्यादा लोग एक्सकेलेटर पर चढ़ गए, जिसकी वजह से एस्केलेटर हांफा। एस्केलेटर का लोकापर्ण मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू व उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मिलकर किया। 8054 फीट की ऊंचाई पर, टू- स्पेन, 48 मीटर लम्बाई वाला यह एशिया का पहला एस्केलेटर है। जाखू मंदिर की पार्किंग से मंदिर परिसर में स्थापति मूर्ति तक अब मात्र 1.5 मिनट का समय लगेगा।