पोल्ट्री फार्म से निकलने वाली गंध और प्रदूषण से ग्रामीणों का जीना मुहाल
Poultry farm health hazards: हमीरपुर के दरभ्याल एवं लुदरियाल के निवासी पोल्ट्री फार्म को लेकर लामबंद हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पोल्ट्री फार्म से निकलने वाली गंध और प्रदूषण से उनके स्वास्थ्य पर संकट पैदा हो गया है। जिला प्रशासन से प्रभावितों ने पोल्ट्री फार्म का लाइसेंस रद्द करने की मांग की है। निवासियों का कहना है कि फार्म से निकलने वाली हानिकारक गंध और प्रदूषक उनके लिए असहनीय हो गए हैं, जिससे उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ा है।
गांववासियों ने बताया कि पिछले कुछ समय से इस पोल्ट्री फार्म से निकल रही गंध ने श्वसन संबंधी समस्याओं, सिरदर्द, और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म दिया है। विशेष रूप से बुजुर्गों और बच्चों में स्वास्थ्य की स्थिति में गंभीर गिरावट आई है। लोग इस समस्या के कारण मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान हो गए हैं।
निवासियों ने इस फार्म के संचालन लाइसेंस को रद्द करने की मांग करते हुए यह भी कहा कि यह फार्म स्वास्थ्य और पर्यावरणीय नियमों का उल्लंघन कर रहा है, जिससे उनके स्वास्थ्य और जीवन के अधिकार का हनन हो रहा है। इसके अलावा, उन्होंने फार्म से निकलने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन से तुरंत कार्रवाई करने की अपील की है। इस मामले में प्रशासन से जल्द कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है, ताकि दढ़ियाल और लुधियाल के निवासियों को राहत मिल सके।