HimachalHamirpur

डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर ने धूमधाम से मनाया सालाना समारोह, पदम श्री डॉ. डीएस राणा रहे मुख्‍यतिथि

Annual Prize Distribution: डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर में 2024-25 का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। इस विशेष अवसर पर स्कूल के चेयरमैन पद्म श्री डॉ. डीएस राणा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए, वहीं आरओ सीबीएसई पंचकूला जोन शेखर चंद्र ने विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह में भाग लिया।

समारोह के दौरान बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत वेलकम सॉन्ग और सरस्वती वंदना से हुई, जिसके बाद छात्रों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।

छठी ए के छात्रों ने ‘कलयुग का महाभारत’ विषय पर नाटक प्रस्तुत किया, वहीं छठी सी के छात्रों ने देशभक्ति डांस पेश किया। छठी डी के छात्रों ने भी रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किया। इसके अलावा, छठी बी के छात्रों ने सोशल मीडिया के हमारे जीवन पर प्रभाव विषय पर ड्रामा प्रस्तुत किया।

सातवीं डी के छात्रों ने चबयाली डांस और आठवीं सी के छात्रों ने पंजाबी डांस का प्रदर्शन किया, वहीं नौवीं सी के छात्रों ने फ्यूजन डांस से दर्शकों का दिल जीत लिया। नौवीं डी के छात्रों का शिव तांडव नृत्य भी दर्शकों से खूब सराहा गया।

इस कार्यक्रम में ‘आनंदीबाई जोशी’, ‘रामायण’ और ‘ईश्वर या मैं’ जैसे ड्रामा ने भी दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। साथ ही अन्य कक्षाओं ने भी अपने-अपने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को और भी रंगीन बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *