दी अर्बन सहकारी सभा के पूर्व अध्यक्ष सुशील गर्ग एक बार फिर गिरफ्तार, 6 लाख का भुगतान कर मिली राहत
kapil Gupta
सुबाथू: दी अर्बन सहकारी सभा सुबाथू के पूर्व अध्यक्ष सुशील गर्ग को बुधवार को एक बार फिर सभा में चल रहे घोटाले के तहत गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने जिला सहायक पंजीयक कार्यालय से निकले अरेस्ट वारंट के बाद उन्हें गिरफ्तार कर सोलन एआरओ कार्यालय में पेश किया।
पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने 6 लाख रुपये का भुगतान किया है और बाकी राशि का भुगतान करने के लिए दो महीने का समय मांगा है, जिसके बाद उन्हें फिलहाल राहत मिल गई है।
सभा के वर्तमान अध्यक्ष संदीप गुप्ता, उपाध्यक्ष जोगिंदर ठाकुर, और निदेशक प्रकाश शर्मा ने बताया कि सुशील गर्ग ने पहले भी लोन राशि का भुगतान करने के लिए 12 लाख रुपये का चेक दिया था, जो बाउंस हो चुका था। इसके बावजूद, उन्होंने लोन की राशि देने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद उन्हें फिर से गिरफ्तार किया गया।
जिला सहायक पंजीयक गिरिश नड्डा ने बताया कि 6 लाख रुपये का भुगतान करने पर फिलहाल सुशील गर्ग को राहत दी गई है, लेकिन अगर वो बाकी राशि का भुगतान नहीं करते, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।