ब्रैम्पटन हिंसा: खालिस्तानी समर्थकों ने हिंदू श्रद्धालुओं पर बरसाए लाठियां
Hindu temple Canada attack:कनाडा के ब्रैम्पटन में रविवार को हिंदू सभा मंदिर पर खालिस्तान समर्थकों ने हमला कर दिया। उनके हाथों में खालिस्तानी झंडे थे, और उन्होंने मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं पर लाठी-डंडों से हमला किया। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। घटना की कड़ी निंदा करते हुए प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि कनाडा में हर नागरिक को अपने धर्म का पालन सुरक्षित तरीके से करने का अधिकार है। उन्होंने इसे अस्वीकार्य करार दिया।
विपक्षी नेता पियरे पोलिवरे ने भी इस हमले को निंदनीय बताया और कहा कि कनाडा में सभी को शांति से अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है। ब्रैम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन और सांसद चंद्र आर्य ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है, और हिंदू-कनाडाई समुदाय को सतर्क रहने की अपील की है।
इस घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पील रीजनल पुलिस चीफ निशान दुरईप्पा ने लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की और कहा कि कानून व्यवस्था को बनाए रखना प्राथमिकता है।
कनाडा में खालिस्तानी चरमपंथ और हिंदू समुदाय पर हमलों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। भारतीय समुदाय के लोगों में इसे लेकर काफी चिंता है। वहीं, कनाडा और भारत के संबंधों में पिछले कुछ वर्षों से खिंचाव देखा जा रहा है, और इस घटना ने इसे और भड़का दिया है।