गायन, नृत्य और मिस बाघल प्रतियोगिता के साथ कुनिहार में होगा विंटर कार्निवल
Kunihar Winter Carnival 2024: कुनिहार में विकास खंड कार्यालय के सहयोग से 20-21 नवंबर 2024 को रियासत विंटर कार्निवल का आयोजन छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में किया जाएगा। विकास खंड अधिकारी कुनिहार, तन्मय कंवर ने इस आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में तीन मुख्य श्रेणियों में प्रतिभागिता रहेगी।
गायन श्रेणी में लोकगीत और हिंदी/अन्य गीतों के विजेताओं को “अर्की की झंकार पुरस्कार” और बैटल ऑफ द बैंड्स में विश्वविद्यालयों तथा शैक्षणिक संस्थानों के विजेताओं को “ललकार पुरस्कार” दिया जाएगा। नृत्य श्रेणी में एकल और सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता के विजेताओं को “अर्की के फनकार” और “नटराज पुरस्कार” से सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, मिस बाघल प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा, जिसमें 18 से 29 वर्ष की युवतियां भाग ले सकेंगी।
सांस्कृतिक आयोजन के साथ-साथ एक कला और मूर्तिकला प्रदर्शनी भी लगेगी, जिसमें स्थानीय कला और अर्की की लुप्तप्राय कलम का भी प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा, 16 विद्यालयों के लिए क्वीज और चित्रकला प्रतियोगिता, तंबोला जैसे खेल और स्वयं सहायता समूहों द्वारा फूड स्टाल्स भी आकर्षण का हिस्सा होंगे। अधिक जानकारी के लिए विकास खंड कार्यालय कुनिहार में संपर्क किया जा सकता है।