Mandi

रिटायर होने से दो माह पहले उहल परियोजना में महिला कर्मचारी की संदिग्ध मौत

हाइलाइट्स

  • जोगेंद्रनगर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर करवाया पोस्टमार्टम

  • रिर्पोट आने के बाद ही होगा मौत के कारणों का खुलासा

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


जोगेंद्रनगर(मंडी), राजेश शर्मा। ऊहल परियोजना में तैनात महिला कर्मचारी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। जोगेंद्रनगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्‍जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम करवाया, जिसकी रिर्पोट के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम ब्यास वैली परियोजना के भट्ठा स्थित आवासीय परिसर के एक कमरे में 59 साल की महिला कमला देवी जो ब्यास वैली कार्पोरेशन के कार्यालय में दफतरी के पद पर तैनात थी। अचानक बेसुध हो जाने पर उन्हें परियोजना के कर्मचारियों ने ही जोगेंद्रनगर अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया। जहां पर उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक जांच भी पुलिस करवाएगी। लडभड़ोल क्षेत्र कसाल गांव से संबंध रखने वाली मृतक महिला की दो माह बाद सेवा निवृति भी थी। वह करीब दो साल से ब्यास वैली कार्पोरेशन के कार्यालय में कार्यरत थी। जिसकी संदिग्ध हालात में हुई मौत से परिजन यहां तक कि परियोजना के अधिकारी भी स्तब्ध है। वीरवार को नागरिक अस्पताल जोगेंद्रनगर में महिला का शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा गया। लडभड़ोल क्षेत्र में अंतिम संस्कार हुआ जहां पर ब्यास वैली प्रबंधन जोगेंद्रनगर के अधीक्षण अभियंता संजीव धीमान के साथ काफी संख्या में परियोजना के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर नम आंखों से अंतिम विदाई दी। मृतका के बेटे राकेश कुमार ने मां की अंतिम संस्कार की रस्में पूरी की।
बस्सी पुलिस चौकी के प्रभारी एएसआई देश राज ने बताया कि संदिग्ध हालात में हुई मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है और रिर्पोट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने उहल परियोजना में तैनात महिला कर्मचारी की संदिग्ध हालात में हुई मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही मौत के कारणों का पर्दाफाश भी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *