नूरपुर में खूनी झड़प: एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर
Nurpur violence incident: उपमंडल नूरपुर के सदवां क्षेत्र में देर रात दो गुटों के बीच हुई खूनी झड़प में एक युवक की मौत हो गई। इस झड़प में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। जानकारी के अनुसार, रात को सदवां के पास किसी विवाद को लेकर हुई कहासुनी अचानक हिंसक संघर्ष में बदल गई, जिसमें एक गुट ने डंडों से दो युवकों को बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवकों को नूरपुर सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान बलजिंद्र सिंह, पुत्र वीर सिंह निवासी ममूह गुरचाल ने दम तोड़ दिया। घायल युवक सुनील, निवासी गुरचाल तहसील नूरपुर, को टांडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
वीरवार सुबह फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और साक्ष्य एकत्र किए। इस बीच, घायल सुनील कुमार की शिकायत पर पुलिस ने विशाल, प्रदीप और अर्शदीप, सभी निवासी गुरचाल, नूरपुर, को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 126 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है।