हिमाचल में आठ अधिकारी बने एचएएस, अंकुर ठाकुर एसडीएम चुराह नियुक्त
Himachal HAS Cadre Promotion: हिमाचल प्रदेश सरकार ने विभिन्न विभागों में कार्यरत आठ अधिकारियों को पदोन्नति देकर एचएएस (हिमाचल प्रशासनिक सेवा) कैडर में शामिल किया है। गुरुवार को कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेशों में आबकारी एवं कराधान विभाग के तीन सहायक आयुक्त और राजस्व विभाग के तीन तहसीलदार और दो एसबीडीओ को पदोन्नत किया गया है।
आबकारी एवं कराधान विभाग में कार्यरत सहायक आयुक्त अंकुर ठाकुर, ओम प्रकाश यादव, और किरण गुप्ता को पदोन्नत कर एचएएस अधिकारी बनाया गया है। इनके साथ ही राजस्व विभाग के तहसीलदार और एसबीडीओ भी अब एचएएस कैडर का हिस्सा बन गए हैं।
प्रमोशन के बाद अंकुर ठाकुर को एसडीएम चुराह के पद पर नियुक्त किया गया है। इनके साथ ही अन्य अधिकारियों को भी जल्द ही अलग-अलग स्थानों पर तैनाती दी जाएगी। इस पदोन्नति के बाद इन अधिकारियों की जिम्मेदारी और अधिक महत्वपूर्ण हो जाएगी, जिससे प्रदेश में प्रशासनिक सेवाओं को और बेहतर बनाने की उम्मीद है।