DevolopmentEmploymentLocal NewsShimla

कैबिनेट: जेओ (आईटी) कोड-817 के रिजल्‍ट को मंजूरी, होमगार्ड में चालकों के 113 और सचिवालय में 50 क्‍लर्क होंगे भर्ती 

 

हाइलाइट्स

  • अंशकालिक कर्मचारियों को दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी बनाने का निर्णय
  • राज्य सीआईडी में हिमाचल प्रदेश पुलिस साइबर लैब की होगी स्थापना

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला, गीता भारद्वाज।  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हुई  प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में जेओ (आईटी) कोड-817 के रिजल्‍ट निकालने को मंजूरी दी गई। इसके लिए गठित मंत्रिमंडल  उप-समिति की सिफारिशों पर यह  स्वीकृति प्रदान की गई।  हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग को परिणाम घोषित करने की प्रक्रिया आरंंभ  करने के लिए अधिकृत किया गया है। बैठक में होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में वाहन चालकों के 113 पद भरने का फैसला लिया गया। प्रदेश सचिवालय में सीधी भर्ती के माध्यम से लिपिक के 50 पद भरने की भी स्वीकृति प्रदान की। मंत्रिमंंडल  ने विभिन्न विभागों में 31 मार्च, 2024 तक सात वर्ष का सेवाकाल पूरा करने वाले चतुर्थ श्रेणी के अंशकालिक कर्मचारियों को दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी बनाने का निर्णय लिया।


  • एचपीएसईबीएल में बिजली की कमी को पूरा करने के लिए हिमाचल प्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा निर्धारित दर पर एचपीएसईबीएल को राज्य सरकार की ओर से मुफ्त बिजली आवंटित करने का भी निर्णय लिया। इस निर्णय से एचपीएसईबीएल तथा प्रदेश के लोगों को लाभ पहुंचेगा।
  • राज्य सीआईडी में हिमाचल प्रदेश पुलिस साइबर लैब की स्थापना को भी स्वीकृति प्रदान की। जिला कांगड़ा के इंदौरा में उप पुलिस अधीक्षक के कार्यालय को खोलने की स्वीकृति प्रदान की।
  • जिला चंंबा के चुवाड़ी में नया उपमंंडलीय  पुलिस कार्यालय खोलने तथा जिला चंंबा  के सिहुंता में पुलिस चौकी को पुलिस स्टेशन में स्त्तरोन्नत करने को भी निर्णय लिया। जिला चंबा के चुवाड़ी पुलिस स्टेशन के तहत हटली में नई पुलिस चौकी खोलने को भी स्वीकृति प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Deprecated: stripos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/u277146551/domains/posthimachal.com/public_html/wp-includes/functions.wp-scripts.php on line 133