बीएल स्कूल में आयोजित खंड स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन, 500 विद्यार्थियों ने लिया भाग
कुनिहार{सोलन}: बीएल सेंट्रल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कुनिहार में दो दिवसीय खंड स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन का आयोजन किया गया। विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने जानकारी दी कि इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला सोलन शिक्षा अधिकारी राज कुमार पराशर उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला साइंस सुपरवाइजर अमरीश शर्मा और सम्मेलन के समन्वयक लछी राम ठाकुर मौजूद थे।
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद बच्चों ने स्वागत गीत और सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा और प्रधानाचार्य पुरुषोत्तम लाल ने अतिथियों का शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को विज्ञान सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और विद्यालय प्रबंधन की प्रशंसा की। अमरीश शर्मा ने चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस के दिशा-निर्देशों पर चर्चा करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। सम्मेलन में 96 विद्यालयों के 500 विद्यार्थियों ने प्रश्नोत्तरी, विज्ञान नमूने और गणित ओलंपियाड जैसी गतिविधियों में हिस्सा लिया।