नशे से दूर युवाओं को ‘सही राह’ पर ले जाना है जरूर
हाइलाइट्स
-
सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढ़ली के विद्यार्थियों को किया जागरूक
-
0-18 वर्ष तक के प्रत्येक युवाओं तक पहुंचेगा नशा मुक्ति अभियान
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। नशा मुक्त भारत अभियान में बुधवार शिमला के वार्ड 21 के सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढ़ली के विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। नशे से दूर युवाओं को ‘सही राह’ पर ले जाने के मकसद से यह अभियान शुरू किया गया है। एरिया कॉर्डिनेटर सीपीएल प्रोजेक्ट दीपक सुंदरियाल शिमला, काउंसलर नीलम चौहान और वीरेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों और इससे दूर रहने की अलख जगाई।
किशोरावस्था में नशे से बचने के लिए अहम जानकारी दी। सुंदरियाल ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं मानव कल्याण सेवा समिति चौपाल द्वारा संचालित इस कार्यक्रम को शिमला नगर निगम के सभी वार्डों और वार्ड के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूल कालेज और निजी सेंटरों में चलाया जाना है। मनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस का कार्यक्रम है। जिसमें 10-18 वर्ष के प्रत्येक युवा तक इस अभियान को पहुंचानें का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर संस्था द्वारा स्कूल के छात्र-छात्राओं को नशा न करने की शपथ भी दिलवाई व उन्हें नशे के खिलाफ एकजुट होकर अपने अपने वार्ड में जागरूकता फैलाने में सहयोग देने का आग्रह भी किया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी हिमांशु कुमरा ने दी है।