12.37 लाख रुपये हड़पने वाला पोस्टमास्टर बर्खास्त , पुलिस केस
Postmaster Embezzlement Case: चंबा जिले के दरेकड़ी डाकघर के पोस्टमास्टर को उपभोक्ताओं की आरडी और बचत खातों में जमा की गई 12.37 लाख रुपये की राशि हड़पने के आरोप में नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। इससे पहले डाक विभाग ने उसे निलंबित किया था, लेकिन अब जांच पूरी होने के बाद उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए उसे सेवा से हटा दिया गया है।
पोस्टमास्टर पर यह आरोप तब लगा जब उपभोक्ताओं को उनके खातों में जमा की गई राशि नहीं मिली, और इस बारे में उपभोक्ताओं ने डाक विभाग चंबा में शिकायत की। विभाग द्वारा की गई एक महीने की जांच में पोस्टमास्टर पर लगाए गए आरोप सही पाए गए। उसके बाद विभाग ने पुलिस में केस दर्ज कर मामला सौंप दिया, और अब पोस्टमास्टर को बर्खास्त कर दिया गया है।
डाक विभाग चंबा के अधीक्षक राजीव कुमार ने पुष्टि की है कि पोस्टमास्टर को नौकरी से निकाल दिया गया है और आगे की जांच चल रही है। इस मामले में पोस्टमास्टर को 12.37 लाख रुपये की राशि वापस जमा करनी होगी।