कंगना का पड़ोसी राज्यों पर वार: “चिट्टा और उग्रता से हमारी युवाओं की बर्बादी”
शिमला/मंडी: मंडी के दौरे पर आईं अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत ने एक बार फिर अपने बयानों से विवाद को हवा दी है। बिना नाम लिए पड़ोसी राज्य पंजाब पर निशाना साधते हुए कंगना ने कहा कि हमारे पड़ोसी राज्य से नई-नई चीजें यहां आ रही हैं, जिनमें चिट्टा और उग्रता शामिल है। उन्होंने कहा, “इन्होंने हमारे यूथ को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। हमें इनसे कुछ नहीं सीखना चाहिए।” कंगना ने जनता से पूछा, “आपको पता है मैं किस राज्य की बात कर रही हूं?” जिससे सभा में और अधिक उत्तेजना पैदा हो गई।
कंगना ने मंडी के सरकाघाट क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुलपुर जबोठ में आयोजित एक कार्यक्रम में भी भाग लिया, जहां विधायक दिलीप ठाकुर भी मौजूद रहे। अपने संबोधन में उन्होंने शहरी और ग्रामीण जीवनशैली की तुलना करते हुए कहा कि शहरी क्षेत्रों में गंदगी के कारण कई बीमारियां फैल रही हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों की जीवनशैली स्वच्छ और सरल है।
उन्होंने हिमाचल प्रदेश में नशे की बढ़ती समस्या पर भी चिंता जताई, खासकर बाहरी राज्यों से आ रहे चरस और चिट्टे के कारण। कंगना ने जनता से अपील की कि वे अपने बच्चों को नशे से दूर रखें और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें—न केवल बाहरी, बल्कि अंदरूनी स्वभाव में भी स्वच्छता होनी चाहिए। उन्होंने हिमाचल की संस्कृति की तारीफ करते हुए कहा कि यहां रात के 9 बजे भी बेटियां सुरक्षित हैं, और अगर कोई बेटी लिफ्ट मांगे, तो हिमाचल के लोग उसे सुरक्षित घर छोड़कर आते हैं।