निबंध लेखन,भाषण ओर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में जोगेंद्रनगर कालेज विजेता
हाइलाइट्स
-
जोगेंद्रनगर में संपन्न हुई अतंर महाविद्यालय प्रतियोगिता
-
मेजबान और बैजनाथ कालेज के विद्यार्थियों ने भी दिखाई प्रतिभा
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
जोगेंद्रनगर(मंडी), राजेश शर्मा। राजीव गांधी स्मारक राजकीय महाविद्यालय जोगेंद्रनगर नगर में सूचना के अधिकार को लेकर अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिताओं का का आयोजन किया गया। इसमें राजकीय महाविद्यालय बैजनाथ के छात्रों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन तथा पोस्टर मेकिंग का आयोजन किया गया । महाविद्यालय प्राचार्या प्रोफेसर सुनीता सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया तथा उन्होंने अपने संबोधन में सूचना के अधिकार की महत्ता तथा इसके दुरुपयोग को रोकने के लिए सम्मिलित किए गए प्रावधानों पर प्रकाश डाला l कार्यक्रम के मुख्य आयोजक प्रोफेसर श्रवण सिंह ने सूचना के अधिकार के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से लेकर सूचना के अधिकार को लोकतंत्र का एक सुरक्षा कवच बताया l निबंध लेखन में जोगेंद्रनगर कालेज के लक्ष्य कुमार को प्रथम पुरस्कार, अनन्या को द्वितीय पुरस्कार, साहिल कुमार को तृतीय पुरस्कार, मुस्कान और पायल को सांत्वना पुरस्कार मिला l भाषण प्रतियोगिता में जोगेंद्रनगर कालेज मुस्कान राणा को प्रथम, आंचल को द्वितीय, मुस्कान को तृतीय, प्रियंका और राजकीय महाविद्यालय बैजनाथ की छात्रा साक्षी को सांत्वना पुरस्कार मिला l
पोस्टर मेकिंग में जोगेंद्रनगर कालेज के गारविश प्रथम, अनीता तृतीय, राजकीय महाविद्यालय बैजनाथ की रिया द्वितीय रहे जबकि अनन्या ठाकुर और सानिया कुमारी ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया l इस अवसर पर प्रो ओम प्रकाश कपूर, अधीक्षक श्री नागेश्वर पाल, डॉ विशाल कुमार, प्रो सुरेंद्र कुमार, प्रो बिमला, प्रो आरती, प्रो परिणीता, प्रो मंजू बाला, प्रो कोमुदी शर्मा ने कार्यक्रम के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l