HimachalPOLITICS

20 सितंबर को सड़कों पर उतरेंगे पेंशनर , मांगों को लेकर बोलेंगे हल्ला

Shimla: हिमाचल के पेंशनर व कर्मचारियों में सरकार के प्रति भारी रोष है। सरकार के खिलाफ इसी रोष को लेकर 20 सितंबर को पैंशनर सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे। इससे पूर्व हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक आज कालीबाड़ी हॉल शिमला में हुई। जिसमें धरने को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। अध्यक्ष आत्माराम शर्मा ने बताया कि पेंशनर्स ने सरकार के लिए वार्ता का समय दिया था लेकिन उन्हें नहीं बुलाया गया। अब पेंशनर्स लंबित डीए एरियर की मांग को लेकर 20 सितंबर को पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि पेंशनर्स की बहुत देनदारियां बाकी है, जो पूर्व की सरकार के समय से चली आ रही है। इसका खामियाजा बीजेपी सरकार ने भुगत लिया है। 1 जनवरी 2016 से लेकर 31 जनवरी 2022 तक सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को आज दिन तक संशोधित पैंशन के एरियर, लीव इंकैशमैंट, ग्रैच्युटी व कम्युटेशन नही दी गई है। उन्होंने कहा कि पेंशनरों को 10 तारीख को इतिहास में पहली बार पेंशन दी गई है। सरकार 3 करोड़ बचाने के बात कह रही है लेकिन पेंशनरों को इससे नुकसान हो रहा है। 20 सितंबर को प्रदेश व्यापी धरने के द्वारा सरकार को चेताया जाएगा अगर फिर भी उनकी मांगों पर सरकार गौर नहीं करती है तो प्रदेश में बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा।

अन्‍य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *