EducationLocal NewsMandiShimla

Breaking: जमा दो के भौतिक विज्ञान के प्रश्‍नपत्र में गलती

 

हाइलाइट्स

  • सीरीज बी के प्रश्न नंबर 11 में आई गलती सामने
  • ए, बी, सी, डी की जगह ए, बी को ही दो बार दर्शाया
  • मामला बोर्ड के उच्‍चाधिकारियों तक पहुंचा

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


जोगिंद्रनगर(मंडी), राजेश शर्मा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की जमा दो कक्षा के साईंस विषय की भौतिक विज्ञान के परीक्षा पत्र में गलती सामने आई है। सीरीज बी के प्रश्न नंबर 11 के वैकल्पिक उत्तरों के आप्‍शन में ए, बी, सी, डी की जगह ए, बी को ही दो बार दर्शाया गया है। इससे परीक्षा केंद्र में मौजूद परीक्षार्थी कुछ देर के लिए परेशानी में पड़ गए।
हालांकि प्रश्‍न एक अंक का है, लेकिन प्रतिस्‍पर्धा के इस दौर में एक अंक भी काफी अहम है।

उधर, प्रदेश शिक्षा बोर्ड के उच्चाधिकारियों तक भी मामला पहुंचा। बोर्ड के अधिकारियों ने परीक्षार्थियों को आश्वस्त करते हुए प्रश्न पत्र में आई खामियों को देखकर बोर्ड के नियमों के तहत यथासंभव राहत प्रदान करने का भरोसा दिलाया है। ऐसे में ग्रेस अंक मिलने की भी संभावना प्रबल हुई है।


  • सोमवार को मंडी जिला के विभिन्न परीक्षा केंद्रों के साथ जोगेंद्रनगर उपमंडल में भी बोर्ड के द्वारा गठित करीब चालिस परीक्षा केंद्रों में भौतिक विज्ञान की परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में संपन्न हुई। इस दौरान परीक्षार्थियों को 60 अंक के प्रश्न पत्र को तीन अनुभागों में विभाजित कर हल करने के लिए दिया गया था। इसमें अनुभाग ए में एक अंक के 12 प्रश्न हल करने थे। अनुभाग बी में 13 से 18 तक कुल दो अंक के प्रश्न हल करने के लिए विद्यार्थियों को अपने विवेक का खूब इस्तेमाल करना पड़ा। आठ प्रश्न तीन अंक के भी इस परीक्षा में शामिल थे। जबकि चार-चार अंक के कुल तीन प्रश्नों के साथ कुल 29 प्रश्न तीन घंटे में हल करने का लक्ष्य दिया गया था।
  • कॉमर्स विषय की अंकाउटेंसी की परीक्षा भी सोमवार को प्रदेश शिक्षा बोर्ड के द्वारा अधिकृत परीक्षा केंद्रों में संपन्न हुई। आदर्श कन्या पाठशाला जोगेंद्रनगर की परीक्षार्थी मोनिका, अवंतिका, शिवाली, पलक, मुस्कान ने बताया कि निर्धारित तीन घंटे के समय में उन्होंने इस परीक्षा को हल किया।
  • आदर्श कन्या पाठशाला जोगेंद्रनगर के प्रधानाचार्य डॉ सुनील ठाकुर ने बताया कि जमा दो कक्षा के उपरोक्त दोनों विषयों की परीक्षा सोमवार को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में संपन्न हुई। जिसमें अनुभवी शिक्षकों की भी तैनाती की गई थी। उपमंडल स्तर की फलाईंग स्कवैड टीम में शामिल प्राध्यापक बीरी सिंह ने बताया कि झलवाण, गरोडू और मकरीड़ी स्थित परीक्षा केंद्रों में दबिश देकर जायजा लिया गया। बताया कि आज जमा दो कक्षा के इतिहास और दसवीं कक्षा के कम्पयूटर विषय की परीक्षा भी प्रदेश शिक्षा बोर्ड के द्वारा अधिकृत परीक्षा केंद्रों में होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *