मंदिरों के लिए आधा बीघा भूमि: दस दिन में जमा कराएं भूमि से संबंधित दस्तावेज
Mandi: हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा मंदिरों के लिए आधा बीघा भूमि देने की घोषणा के बाद मंडी में भी सर्व देवता समिति ने सक्रियता दिखाते हुए इसके लिए कार्य शुरू कर दिया है। जिला में कई समितियों के प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं और अभी कुछ प्रस्ताव आने बाकी हैं। जिसके बाद सभी को प्रदेश सरकार को भेजे जाएंगे। इसी संदर्भ में शनिवार को सर्व देवता समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष शिवपाल शर्मा ने की।
बैठक में आए सभी कारदारों को अपने-अपने क्षेत्र में मंदिरों के लिए भूमि से संबंधित एफआरए केस शीघ्र बनाने के दिशा-निर्देश दिए गए। सर्व देवता समिति के अध्यक्ष शिवपाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कारदारों को 10 दिनों के भीतर सभी औपचारिकताओं को पूरा करने का आग्रह किया गया है। इसके लिए कारदारों को पंचायत स्तर पर खुद जा कर और एक निश्चित प्रपत्र को भर कर जल्द जमा करवाने को कहा गया है। शिवपाल शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार की घोषणा के बाद से ही प्रशासन ने इसके लिए कार्य करना शुरू कर दिया है, जिसके बाद अब शीघ्र एफआरए के लिए केसों को बनाकर भेजा जाएगा।